top of page

मेरी पियारी बहन

Writer's picture: Naman Kusum Bhatnagar Naman Kusum Bhatnagar

में नमन भटनागर , जयपुर नगर में वास करता हूं , मेरी कोई सगी बहन नहीं ।

श्राद्ध का महीना चालू हो चुका है , और इन श्राद्ध के समय हमारे घर की परम्परा ह की हम जरूरत के अनुसार दान करते हैं।


और इस वजह से हम दान करने अनाथालय गए ।

वाह मुझे एक छोटी बच्ची ने देखा और मुस्कुराने लगी , वह ३ माह की लग रही थी , जब मैने उसके सिर पर हाथ रखा तब वह ओर मुस्कुराने लगी , और मेरी ओर अपना हाथ आगे किया , जब मैने अपना हाथ उसके हाथ पर रखा तब उसने मेरा हाथ पकड़ लिया, ओर मेरी आंखो को देखने लगी , नाजाने उसकी आंखो ने मेरे पर क्या जादू किया है , मुझे एक पल के लिए उसने बड़े भाई होने का अहसास कराया ।

अब मैने ये सोचा कि में उससे मिलने हर रविवार जाऊगा , मेरी छोटी बहन 😊😚।

 

Originally Posted on April 10, 2018 by Naman Kusum Bhatnagar on Wordpress


13 views0 comments

Recent Posts

See All

Comentários


bottom of page